ऑस्कर अवॉर्ड्स का प्रथम पुरस्कार 16 मई 1929 को 270 दर्शकों के सामने हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल में दिए गए। अकादमी पुरस्कार के पश्चात होने वाली पार्टी होटल मेफेयर में आयोजित की गई | उस रात के उत्सव के लिए अतिथि टिकटों की कीमत मात्र पांच डॉलर रखी गयी थी। पंद्रह लघु-प्रतिमाएं प्रदान की गई, जिनके द्वारा 1927-1928 की अवधि के दौरान कलाकारों, निर्देशकों और उस समय की फिल्म निर्माण उद्योग की अन्य हस्तियों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया आईये जानते है ऐसे ही ऑस्कर अवॉर्ड्स के बारे में रोचक जानकारी …..

1 – ऑस्कर अवॉर्ड के इस स्टैच्यू का वजन 6.3/4 पाउंड है और इसकी लंबाई 13.1/2 इंच है| इस अवॉर्ड को नाम 1931 में दिया
ने| वह इस अकेडमी के लाइब्रेरियन थे| नाम देने के बाद उनका कहना था कि ये बिल्कुल उनके अंकल की तरह लग रहा है, जिनका नाम है ऑस्कर पाइयर्स|
2 – इनके अलावा ऑस्कर पाने वाली सबसे कम उम्र की एक और अभिनेत्री हुईं | इनका नाम है टेटम ओ’ नील | टेटम उस समय महज 10 साल की थीं, जब उन्हें 1974 में फिल्म ‘पेपर मून’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला |
3 – क्रिस्टोफर प्लमर अब तक के ऑस्कर पाने वाले सबसे उम्रदराज एक्टर रहे| इन्होंने 2012 में 82 साल की उम्र में ‘बिगिनर्स’ में अपनी अदाकारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता|
4 – इनके बाद बतौर बेस्ट एक्टर ऑस्कर पाने वाले सबसे बुजुर्ग हॉलीवुड अभिनेता रहे हेनरी फॉन्डा| इनको 1982 में फिल्म ‘On Golden Pond’ में अपनी भूमिका में बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया|
5 – अब तक की सबसे बुजुर्ग एक्ट्रेस, जिन्हें 87 साल की उम्र में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया| उनका नाम था ग्लोरिया स्ट्यूवर्ट| इन्हें 87 साल की उम्र में 1997 में बनी फिल्म ‘Titanic’ में बतौर ‘Old Rose’ भूमिका अदा करने के लिए नॉमिनेट किया गया था|
6 – हॉलीवुड की तीन ऐसी फिल्में, जिन्होंने सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड जीते, वह थीं ‘Lord of the Rings
: Return of the King’ (2003), ‘Titanic’ (1997) और ‘Ben-Hur’ (1959)| इनमें से हर एक फिल्म ने करीब 11 ऑस्कर अवॉर्ड जीते |
7 – दो ऐसी फिल्में जिन्हें ऑस्कर के लिए सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस मिले, वह थीं ‘Titanic’ और 1951 की फिल्म ‘All About Eve’. दोनों फिल्मों को करीब 14 नॉमिनेशंस मिले |
8 – वो एक्ट्रेस जिसे बतौर ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ सबसे ज्यादा अकेडमी अवॉर्ड मिले, वह थीं कैथरीन हेपबर्न | इन्होंने अवॉर्ड के चार गोल्डन स्टेचू जीते |
9 – अब तक के ऑस्कर अवॉर्ड्स में 5 साल की शिरले टेंपल जो सबसे कम उम्र में इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली बनी है | इनको ये पुरस्कार 1934 मे दिया गया था | इस तरह से टेंपल बनीं अब तक की सबसे कम उम्र में अपने अभिनय से ऑस्कर पाने वालीं लड़की |
10 – मेरिल स्ट्रीप ने बेहतरीन एक्टिंग के लिए सबसे ज्यादा ऑस्कर के नॉमिनेशंस पाने का रिकॉर्ड बनाया, इन्हें कुल 19 नॉमिनेशंस मिले थे|

11 – मेल एक्टर्स में सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस पाने वाले एक्टर बने जैक निकल्सन| इन्हें 12 बार अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया|
12 – अकेले सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले व्यक्ति का नाम रहा वॉल्ट डिज़नी, इन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में कुल 26 अकेडमी अवॉर्ड जीते| इसके अलावा इन्हें 64 ऑस्कर नॉमिनेशंस भी मिले|
13 – हॉलीवुड के वो निर्देशक जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड जीते, वह थे जॉन फोर्ड| इन्होंने फिल्म ‘The Grapes of Wrath’, ‘How Green Was My Valley’, ‘The Quiet Man’ और ‘The Informer’ के लिए अवॉर्ड जीता |
14 – अकेडमी अवॉर्ड शो के दौरान अवॉर्ड मिलने के बाद सबसे लंबी स्पीच अगर अभी तक किसी ने दी है, तो वह हैं ग्रीर गैरसन. 1942 में जब उन्हें ‘Mrs. Miniver’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया, तो उन्होंने महज धन्यवाद कहने के लिए इतनी लंबी स्पीच दे डाली कि लोगों को मजबूरन अपनी घड़ी निहारनी पड़ी| निश्चित तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि वह स्पीच कितनी लंबी थी, लेकिन हां, 5 से 7 मिनट की जरूर थी |
15 – क्लाइंट ईस्टवुड अब तक के सबसे बुजुर्ग ऐसे निर्देशक हुए हैं, जिन्होंने 2004 में 74 साल की उम्र में फिल्म ‘Million Dollar Baby’ के निर्देशन के लिए ऑस्कर जीता.
16 – बिली क्रिस्टली ने अकेडमी अवॉर्ड के दौरान सबसे ज्यादा होस्टिंग की | इन्होंने 1990, 1991, 1992, 1993, 1997, 1998, 2000, 2004 और 2012 में ऑस्कर सेरेमनी के दौरान स्टेज पर होस्ट किया | ऐसे में तो ऐसा ही लगता है कि अकेडमी उनको इतना प्यार करती है कि उन्हें एक या दो बार नहीं, बल्कि कुल नौ बार होस्ट करने का मौका दिया|

17 – सिडनी पोयटियर पहले ऐसे ब्लैक एक्टर रहे, जिन्हें 1963 में फिल्म ‘Lilies of the Field’ में अभिनय के लिए पुरस्कार दिया गया.
18 – हैले बैरी ऐसी पहली ब्लैक एक्ट्रेस रहीं, जिन्होंने 2001 में फिल्म ‘Monster’s Ball’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता.
19 – कैथरिन बिगेलो ऐसी पहली महिला रहीं, जिन्होंने बतौर निर्देशक फिल्म ‘The Hurt Locker’ (2008) के लिए अवॉर्ड जीता.
20 –सबसे ज्यादा बेस्ट एक्टर के अकेडमी अवॉर्ड मिले डेनियल डे-लेविस को,इन्होंने फिल्म ‘Lincoln’, ‘There Will Be Blood’ और ‘My Left Foot के लिए तीन बेस्ट एक्टर के ऑस्कर अवॉर्ड जीतेबी |