डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थक भड़क गए। इससे उपजी हिंसा में अब तक 31 लोगों के मारे जाने की खबर है और सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार की भूमिका लेकर कड़ी टिप्पणी की है। इसी बीच खबर है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से क्रेंद्र सरकार नाराज है और उनको बदलने पर विचार चल रहा है।
खबर ये भी है कि मनोहर लाल खट्टर को हटाकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को हरियाण का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक इसी के मद्देनजर बीजेपी चीफ अमित शाह ने मनोहल लाल खट्टर को दिल्ली बुलाया है और हरियाणा बीजेपी चीफ के साथ बैठक की है। खट्टर से नाराज केंद्र सरकार केंद्र सरकार और बीजेपी दोनों ही हरियााणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से नाराज है।
सीधे तौर पर सवाल उठने लगे है कि पंचकूला में जो भी हुआ वो केवल राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ। सीएम मनोहर लाल खट्टर राज्य की कानून व्यव्स्था को संभालने में नाकाम साबित हुए है। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व मनोहर लाल खट्टर को हटाकर ये भी दिखाना चाहती है कि सरकार चुप नहीं बैठी है।
मनोहर लाल खट्टर हो हटाने पर विचार – अगर बीजेपी मनोहर लाल खट्टर की जगह सुषमा स्वराज को हरियाणा का सीएम बना देती है तो एक तीर से दो निशाना हो सकता है। एक तो हरियाणा हिंसा के बाद विपक्षियों के तेवर नरम पड़ जाएगे दूसरा जनता के बीच ये संदेश जाएगा कि बीजेपी की सरकार एक्शन लेने वाली सरकार है।
सुषमा स्वराज को बागडोर ? बीजेपी इसलिए भी सुषमा स्वराज को सीएम बनाना चाहती है ताकि वह यह कह सके कि उसने हरियाणा को पहली महिला मुख्यमंत्री दी। हरियाणा चुनावों के दौरान भी सुषमा स्वराज का नाम हरियाणा सीएम के लिए आगे आया था लेकिन उस समय वो बन ना सकीं। मोदी सरकार कैबिनेट का विस्तार करने वाली है चर्चा है कि उसी दौरान सुषमा स्वराज को हरियाणा का बागडोर सौंपमे का फरमान सुनाया जा सकता है। सुषमा स्वराज हरियाणा की रहने वाली है ये बात भी हरियाणा का सीएम बनने के लिए उनके हक में जाती है।