इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच एक होड़ छिड़ी सी छिड़ी हुई है..होड़ है टॉपलेस तस्वीरें शेयर या न्यूड तस्वीरें शेयर करने की। पिछले काफी दिनों से अपनी इन्हीं तस्वीरों के चलते बादशाहो में आने वाली एक्ट्रेस ईशा गुप्ता काफी सुर्खियों रही हैं। वहीं हाल ही में कल्की कोचलिन ने भी अपनी न्यूड तस्वीर शेयर करके सुर्खियां बटोरी लीं। लेकिन एक ओर जहां ईशा की तस्वीरों पर लोगों ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई तो वहीं कल्की की लोगों ने तारीफ की।
छोड़िए सुपरस्टार एक्ट्रेस.. बहन को देखकर दीवाने हो जाएंगे..कर रही हैं सुष्मिता के भाई को डेट !
लेकिन आपको बता दें कि यही एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने अपनी न्यूड और टॉपलेस तस्वीरें शेयर करके तहलका मचाया है..इससे पहले आलिया भट्ट से लेकर विद्या बालन तक के टॉपलेस फोटोशूट हंगामा कर चुके हैं..देखें इनकी कुछ तस्वीरें..बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी टॉपलेस फोटोशूट करवाया है।
साउथ की सुपस्टार एक्ट्रेस और अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम में नजर आईं काजल अग्रवाल ने बेहद हॉट टॉपलेस फोटोशूट करवाया था।
किसी दौर की सुपरस्टार एक्ट्रेस रहीं अभिनेत्री अमीषा पटेल अब फिल्मों में तो नहीं दिखतीं लेकिन उनका टॉपलेस फोटोशूट काफी चर्चा में रहा था।