भारतीय रुपये को लेकर ऐसे रोचक तथ्य जिसे हर भारतीय को जानना चाहिए…

आप और हम सब जानते हैं कि हमारे देश में RBI नाम की संस्था है जो नोटों और सिक्कों को जारी करने का काम करती है मतलब इनके पास नोट छापने की मशीन है जो आप और हमारे पास नहीं है, सही कहा ना ! वही हम नकली नोटों को लेकर भी बड़े सतर्क रहते है और नकली नोटों को पहचाने की पूरी जानकारी रखते है . लेकिन जो रूपये आप अपनी जेब में लिए घूमते हो उनके बारे में आप को कुछ जानकारी है ?  इनके पीछे की कहानी मालूम है नहीं ना ? आज हम आप को आप के सबसे अच्छे मित्र यानि रूपये की कुंडली के कुछ राज बताते है….

1. 5,000 और 10,000 रुपये के नोट 1954 से 1978 के बीच हिन्दुस्तान में प्रचलित थे.Source: rsomani
2. पाकिस्तान आज़ाद होने  के बाद भी लम्बे समय तक भारतीय रुपयों को इस्तेमाल करता रहा, जब तक कि उन्होंने पर्याप्त मात्रा में नोट नहीं छाप लिए.Source: pinimg

3. एक रुपये का नोट वित्त मंत्रालय जारी करता है, जिस पर वित्त मंत्रालय के सचिव के हस्ताक्षर होते हैं.
4. बीसवीं सदी के शुरुआती वर्षों में रुपया- अदन, ओमान, कुवैत, बहरीन, कतर, युगांडा, त्रुसियन राज्य, केन्या, शेशिलिस और मॉरीशस जैसे देशों की मुद्रा हुआ करता था5. नेपाल में ₹500 और ₹1,000 के नोट बैन है.
6. एक समय पर ₹5 के सिक्कों को बांग्लादेश स्मगल किया करता था, जिससे वे रेज़र ब्लेड बनाया करता था.

7. कम्प्यूटर पर ₹ टाइप करने के लिए ‘Ctrl+Shift+#39; के बटन को एक साथ दबावें.

8. ₹10 के निर्माण में ₹6.10 का खर्च आता है.

 

9. अतीत में सिक्कों की कमी के कारण RBI विदेश में भी सिक्कों के ढालने का काम करवाता था.

10. किसी भी सिक्के की ढलाई को जानने के लिए आपको उस पर छपे हुए वर्ष के नीचे देखने की जरूरत है और वहां छपे हुए निशानों को देख कर आप इस बात को जान सकते हैं कि वो सिक्का कहां ढला है.

11. हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा नोट पर अन्य 15 भाषाओं में भी रुपया लिखा होता है जो नोट की पिछली तरफ़ होता है.

 

12. अगर आपके पास फटा नोट है, या फ़िर फटे हुए नोट का 51 % हिस्सा है तो आप इस नोट को बैंक में नए नोट से बदल सकते हैं.

13. सन् 1917 में रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत था. ₹1 = 13 अमरीकी $. है न हैरानी वाली बात!


Source: dollars2rupees

14. सारे नोट ख़ुद में भारतीयता की छवि को समेटे होते हैं. जैसे कि 20₹ में अंडमान द्वीप की छवि अंकित है.


Source: knowandamans

15. एक समय पर भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए ₹0 का नोट 5thpillar नाम की गैर सरकारी संस्था द्वारा जारी किए गए थे.

इतना सब जानने के बाद आप रुपये को लेकर और संजीदा और जानकार तो हो ही गए होंगे.
Note: ये आर्टिकल quora से प्रेरित है.