अगर आप इंजीनियर है तो आप इस आगे मत पढ़े और सीधे बाहर का रास्ता नाफ ले क्यों की हम जो बताने और दिखाने जा रहे है उसे आप देख नहीं पाएंगे। अगर आप इंजीनियर नहीं है तो आज आप अपना माथा पीटने से बच गए हो और साथ हि जोर जोर से हंसेंगे भी है । क्योंकि जो तस्वीरे आज हम आप को दिखा रहे हे उसे देखने के बाद हो सकता है की आप का इंजीनियरों पर से भरोसा हि उठ जाएगा, और आप एक हि बात कहेंगे की आखिर इनको इंजीनियर बनाया किसने ।
आप ऊपर वाले से यही दुआ करेंगे की कम से कम ऐसे इंजीनियरों से हमारा पाला तो कभी नहीं पड़े !
तो आइये आज आप भी देखिये इन महान इंजीनियरों के कुछ महान कारनामो को । उम्मीद करते है की इनके कारनामों को देखने के बाद आप को गुस्सा नहीं आयेगा ।
1. इंजीनियर साहब आप भी क्या मज़ाक करते हो..
2. Hidden Camera? यहाँ CCTV किसी की भी निगरानी में नहीं हैं
3. ये दोस्ती हम यहाँ भी नहीं तोड़ेंगे….
4. आप तो सच में कमाल करते हो इंजीनियर साहब…
5. कभी कभी अपना हाथ भी आगे कर लो जनाब..
6. इस भाई ने तो कमाल कर दिया है..
7. लगता हे जिराफखाना बनाना था पर बन कुछ और गया ?
8. बच्चे की जान लेगा क्या
9. भाई क्या देखा रहा हे बाहर भी लम्बी – चोड़ी दुनिया है।
10. समझ नहीं आ रहा है की ये सीढ़ीया किसके लिए बनायीं है
11. शायद यह सफलता की सीढ़ी है, जो अपने लक्ष्य पर जाकर खत्म हो जाती है
12. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आस्कर मिलता तो ये इंजीनियर हकदार है 
13. शर्माने की क्या बात है ।
YOU MAY LIKE