कैंसर बहुत ही खतरनाक बीमारी है एक बार जो इसके चंगुल में आगया यह उसको आसानी से नही छोडती है | यह जानलेवा बीमारी आज पुरे देश में कई लोगो को अस्पताल पहुँचाने का कम करती है | इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मतानुसार 2020 तक भारत में कैंसर के 17.3 लाख नए मामले सामने आएंगे। इस बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या 8.8 लाख तक हो सकती है। कैंसर में जानइसलिए चली जाती हाई क्युकी अधिकतर मरीजो को इस बीमारी के बारे में पता बहुत देर बाद चलता है | वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़ों के अनुसार 80% मरीज एडवांस स्टेज में पहुंच जाने के बाद ही डॉक्टर्स के पास पहुंचते हैं, जिससे उनके बच पाने की उम्मीदें बहुत कम हो जाती है।ऐसा बिलकुल नहीं है कि यह गंभीर बीमारी एकदम से ही बढ़ जाती है। शुरुआती स्टेज में पीड़ित को कुछ चेतावनियां मिलती जाती हैं, मगर वो इन पर उतना ध्यान नहीं देता है। इसकी मुख्य वजह जागरूकता की कमी ही होती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ ऐसी ही चेतावनियों और संकेतों के बारे में बताएंगे, जो कैंसर की ओर इशारा करते हैं। बेहतर होगा अगर कोई कि इन संकेतों को नजरअंदाज ना करे ……
1.कोई नई गांठ~
यदि आपके शरीर में कोई नई गांठ दिखे या उभार दिखाई दे और इसकी वजह भी आपको समझ नहीं आ रही हो तो इस पर जरा ध्यान दें। यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है।
2.भूख ना लगना~
किसी एक दिन खाने का मन नहीं होना या भूख नहीं लगना फिर भी आम बात है। लेकिन कुछ दिनों से आपको बिलकुल भूख ही नही लग रही है तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाएगा।
3.घाव का ठीक ना होना~
किसी अंग पर कोई घाव हो गया है और वो बहुत लंबे समय से ठीक भी नहीं हो रहा हो तो ऐसी स्थिति में चिकित्सक से सलाह लेना ही बेहतर है।
4.सांस फूलना~
यदि कभी आपको लग रहा है कि आपकी साँसे सामान्य से जल्दी फूलने लगी हैं या आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए। यह सिर्फ कैंसर ही नहीं बल्कि अन्य किसी बीमारियों का भी लक्षण होता है।
5.तिल का बदलना ~
शरीर के किसी अंग पर तिल या मस्से का होना बहुत आम बात है। लेकिन यदि यह तिल अपना आकार या रंग बदल रहा हो या फिर इसमें से खून निकल रहा हो तो यह बुरा संकेत है।
6.सर्दी-खांसी का बने रहना~
यदि आपको सर्दी-जुकाम हो गया है और गला बैठ गया है तो यह कुछ ही दिनों में ठीक भी हो सकता है। लेकिन यह तीन हफ्ते या उससे ज्यादा तक बना रहे तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है।
7.अपच होना ~
यदि आपको अपचन की समस्या बनी हुई है। खाना निगलने में भी परेशानी हो रही है तो यह भी आपको कैंसर की चेतावनी हो सकती है।
8.थकान बने रहना ~
यदि ठीक तरीके से आराम कर लेने के बाद भी थकान बनी रहती है तो इसे बिलकुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। साथ ही अचानक से वजन का कम होना भी ठीक नहीं माना जाएगा।
9.शौच की आदतों में बदलाव होना~
यदि आपके शौच जाने के समय या कितनी बात शौच जाते हैं इसमें बेवजह कोई बदलाव हो रहा है तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
10.ब्लीडिंग होना~
यदि शौच, पेशाब या थूक इनमें से किसी में भी खून आना एक चेतावनी की तरह ही माना जाना चाहिए। भले ही कैंसर ना हो फिर भी यह आपके अस्वस्थ होने का ही संकेत हैं।