जानिए सोने (Gold) से जुड़े 10 ऐसे रोचक तथ्य जिनसे आज भी लोग बिलकुल अंजान हैं
एक समय भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, क्योंकि उस समय भारत के पास काफ़ी मात्रा में सोना मौजूद था. भारत ही एक ऐसा देश है जहां सोने का इतना चलन है, यहां की महिलाओं के पास जितना सोना मौजूद है उतना स्विटजरलैंड, जर्मनी के पास भी नहीं है. नीचे दी गई लिस्ट में सोने से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताए गए हैं, जिनसे आज भी अधिकतर लोग अंजान है.
1. अगर समंदर से सारा सोना निकाल लिया जाए तो धरती पर हर इंसान के पास 4 किलो सोना होगा.
2. ओलंपिक के गोल्ड मेडल में सिर्फ़ 1% सोना होता है.
3. सबसे ज़्यादा सोना धरती के सबसे अंदर वाले भाग में मौजूद है क्योंकि जब धरती आकार ले रही थी तो सारा सोना अंदर धस गया था.
4. एक वक्त पर एल्युमीनियम धरती की सबसे कीमती धातू हुआ करती थी. इसलिए अमीर लोग एल्युमीनियम के बर्तनों में खाना खाते थे, और गरीब सोने के बर्तन में. वैसे सोने को खाया भी जा सकता है.
5. दुबई में ऐसे कई एटीएम हैं जिनसे सोने के बार निकलते हैं.
6. युकेलिप्टस पेड़ की पत्तियों में सोने के कण पाए जाते हैं.
7. कुछ लोगों को गोल्ड से डर लगता है. इस डर को ऑरोफ़ोबिया कहते हैं.
8. सभी भारतीय महिलाओं के पास जितना सोना है उसे मिलाया जाए तो लगभग दुनिया के कुल सोने में से 11% होगा. ये स्विटजरलैंड, जर्मनी के पास जमा कुल सोने से भी ज़्यादा है.
9. दुनिया का सबसे बड़ा सोने का बिस्किट 250 किलो का है.
10. हमारे शरीर में .2 मिलीग्राम सोना होता है जिसमें से ज़्यादातर खून में पाया जाता है.
Source: amarujala
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment