सोने की बनी हुई हैं कारें यकीन नहीं होता तो चेक करें
रफ़्तार के साथ-साथ रुतबा दिखाने की बात हो तो कारों से अच्छा उदहारण और कोई हो ही नहीं सकता. पर इसी के साथ अगर वो कार सोने की हो तो उसका क्या कहना? आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जो महंगी होने के साथ-साथ सोने की बनी हुई हैं.

दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक Gold Lamborghini Aventador है, जिसकी कीमत $7.5 मिलियन यू.एस. डॉलर हैइस कार को फैशन की नगरी पेरिस में लांच किया गया था
ऐसी ही एक अन्य कार Porsche 911 रूस द्वारा बनाई गई है, जिसमें 22 कैरट गोल्ड का इस्तेमाल किया है.
इस कार की कीमत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरी दुनिया में इस तरह की केवल 15 कारें ही बाजार में उपलब्ध है.
एस्टन मार्टिन लक्ज़री कारों की दुनिया में जाना पहचाना नाम है. 1994 में Jaguar द्वारा XJS उतारने के बाद एस्टन ने भी लक्ज़री कारों में क्रांति लाने के उद्देश्य से DB7 को बाजार में उतारा. यह कार 24 कैरट गोल्ड के साथ-साथ प्लैटिनम की बनी थी, जिसकी नंबर प्लेट में हीरे लगे हुए हैं.
इसके अलावा हम आपको अन्य ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जो सोने की बनी हुई हैं.
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment