वीडियो – बादल और नदी को एक साथ मिलाता है ये पुल!
जमीन से 300 मीटर ऊपर बादलों में शीशे क् पुल पर टहलना कितना रोमंचकारी होगा। पुल के दायें-बायें तो कब कुछ साफ दिखायी देता ही है इगर नीचे घाटी में भी सब कुछ साफ दिखता हो कैसा लगेगा।
जी हां दुनिया के सबसे ऊंचे और लंबे शीशे का यह पुल चीन के झांगजियाजिए में है। इसका नाम हैग्रेंड केनेयन ग्लास ब्रिज। शीशे का पुल 430 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा है और इसमें 800 लोग आ सकते हैं।
जी हां दुनिया के सबसे ऊंचे और लंबे शीशे का यह पुल चीन के झांगजियाजिए में है। इसका नाम हैग्रेंड केनेयन ग्लास ब्रिज। शीशे का पुल 430 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा है और इसमें 800 लोग आ सकते हैं।
यह ब्रिज दो स्टील के बीमों से जुड़ा हुआ है और घाटी से 380 मीटर की दूरी को जोड़ता है। ब्रिज के पास 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं जिसमें दुनिया की सबसे ऊंची बंजी जंप का रिकॉर्ड भी शामिल है।
देखिये फोटो और वीडियो
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment