यूपी के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर जाने पर अभी तक 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही रही थी, जिसकी 6 बोगियां पटरी से उतर गईं। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा यूपी एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। दुर्घटना शाम करीब 5.27 बजे हुई।
मुजफ्फरनगर और मेरठ से राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था। दुर्घटनास्थल की मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से दूरी करीब 25 किलोमीटर है।