बैंको से जुड़े इन्टरेस्टिंग फैक्ट्स, जानिए कब आया ATM, क्रेडिट कार्ड…
मौजूदा समय में बैंकिंग बेहद आसान हो गई है। बैंकों ने अपने हाइटेक सर्विसेज से लोगों की लाइफ को आसान बना दिया है। नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, एटीएम, डेबिट और क्रेडिट ने न सिर्फ बैंकिंग को सरल बनाया है, बल्कि घंटों का काम मिनटों में घर बैठे निपटाने का मौका लोगों को दिया है। हालांकि, बैंकिंग प्रणाली को हाईटेक होने में काफी लंबा वक्त भी लगा है। आज हम बैंकिंग से जुड़े इन्टरेस्टिंग फैक्ट्स आपको बता रहे है। इसके जरिए आप भारत के बैंकिंग सिस्टम को समझ पाएंगे।
पहले आप एटीएम के बारे में जानिए कि किस बैंक ने पहला क्रेडिट कार्ड जारी किया। सबसे पहले एटीएम सर्विस किस बैंक ने शुरू की थी। फिर आप बैंकों के बारे में जानिए कि कब कौन सा बैंक खुला और भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है।
सबसे पहले ATM सेवा शुरू करने वाले बैंक
1. एचएसबीसी बैंक ने भारत में सबस पहले एटीएम सेवा की शुरुआत की थी
2. प्रेसीडेंसी बैंक ने 1830 में सबसे पहले सेविंग बैंक खाते खोलना शुरू किया था।
3. बंगाल बैंक ने 1784 में सबसे पहे चेक से पैसा निकालने की शुरुआत की थी।
4. देश में नेट बैंकिंग सेवा की शुरुआत सबसे पहले प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई ने की थी।
5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने देश में सबसे पहले क्रेडिट कार्ड देना शुरू किया था।
6. भारतीय स्टेट बैंक ने सबसे पहले म्युचुअल फंड बेचना शुरू किया था।
1. देश का पहला बैंक, “बैंक ऑफ हिन्दुस्तान” था। यह बैंक 1970 में खुला था। इसके बाद 1976 में जनरल बैंक ऑफ इंडिया खुला।
2. 1806 में खुला बैंक ऑफ कोलकता अभी तक चल रहा है।
3. केनरा बैंक को सबसे पहले आईएसओ सर्टिफिकेट मिला ।
4. पंजाब नेशनल बैंक ने सबसे पहले शेयर मार्केट में निवेश शुरू किया था।
5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश में सबसे बड़ा कॉमर्शियल बैंक है।
किस बैंक ने विदेश में सबसे पहले ब्रांच खोला था…
1. पंजाब नेशनल बैंक के फाउंडर लाला लाजपत राय थे
2. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1935 में हुई थी।
3. देश में पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है।
4. बैंक ऑफ इंडिया देश का पहला बैंक है, जिसने अपनी ब्रांच विदेश में खोलाी थी।
5. बैंक ऑफ बड़ौदा के पास विदेश में सबसे अधिक ब्रांच हैं।
पढ़ें देश में कब कौन सा बैंक खुला…
1. बैंक ऑफ बंगाल 1809
2. बैंक ऑफ बॉम्बे 1840
3. बैंक ऑफ मद्रास 1843
4. इलाहाबाद बैंक 1865
5. पंजाब नेशनल बैंक 1894
6. केनरा बैंक 1906
7. इंडियन बैंक 1907
8. बैंक ऑफ बड़ौदा 1908
9. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 1911
10. बैंक ऑफ मैसूर 1913
11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 1922…