महीनों से देश भर में हो रही चोटी काटने की घटनाओं से महिलाएं दहशत में हैं, इससे बचने के लिए कई तरह के टोने-टोटके भी किए जा रहे हैं।
कुछ लोगों ने तो इसके पीछे किसी चुड़ैल या तांत्रिक गिरोह का हाथ बताया था, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
इस सब के बीच जिले के गणेशपुरा में रहने वाले लोगों ने एक युवती के बाल काटते हुए एक कीड़े को पकड़ा है, जो मुंह से बाल उगल रहा है, यहां के स्थानीय लोगों का दावा है कि यही वो कीड़ा है, जो महिलाओं की चोटी काटता है।
दरअसल, गणेशपुरा इलाके में रहने वाले बंटी गुर्जर की बहन सो रही थी, उसी समय उसे अहसास हुआ कि कोई उसके बाल काट रहा है, तो उसने हाथ लगाकर देखा तो यह कीड़ा था।