इंडियन मेडिकल रिसर्च एसोसिएशन के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 341 लोग आ चुके हैं.
रविवार को महाराष्ट्र में दस नए मामले सामने आए हैं, जिसमें छह मुंबई और चार पुणे के हैं. जबकि मुंबई में एक शख़्स की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत भी हो गई है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 74 लोगों में संक्रमण का मामाला पाया गया है.
बिहार में दो नए मामलों का पता चला है, इसमें एक मरीज़ की मौत हो गई है.
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
बिहार में कोरोना से पहली मौत
बिहार की राजधानी पटना के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक शख़्स की मौत हो गई है. स्थानीय पत्रकार नीरज सहाय के मुताबिक यह शख़्स मुंगेर का रहने वाला था और पिछले दिनों ही क़तर से लौटा था. इस शख़्स की मौत शनिवार की सुबह नौ बजे हो गई थी. बाद में इनके कोरोना वायरस पॉजिटिव की रिपोर्ट आई.इस शख़्स की मौत किडनी फ़ेल होने हुई थी.
इसके बाद भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या छह हो गई है.
वहीं स्थानीय पत्रकार नीरज प्रियदर्शी के मुताबिक बिहार में कोरोना का दूसरा मरीज़ एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में है. यह मरीज़ स्कॉटलैंड से हाल ही में लौटा है.
रविवार से पहले तक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था.