कर्ज चुकाने और अय्याशी के लिए पत्नी को गैर मर्दों के हवाले कर देता था
पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला बिहार के कटिहार जिले में सामने आया है जहां अय्याश पति अपनी अय्याशी के लिए पत्नी को ही गैर मर्दों के हाथों बेचता था। वहीं जब महिला के द्वारा इसका विरोध किया जाता तो वो उसकी जमकर पिटाई करता। ये सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा था। रोजाना शराब के नशे में वो अपने दोस्तों के साथ घर पहुंचता था और जबरदस्ती अपनी पत्नी को गैर मर्दों के साथ संबंध बनाने को मजबूर करता था। जब उसकी हरकत दिन पर दिन बढ़ने लगी तो पत्नी ने उसके खिलाफ आवाज उठाने की सोची और नजदीकी थाने में जाकर लिखित शिकायत की।
पुलिस वाले के द्वारा जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इससे परेशान होकर महिला अपने पति की करतूत सुनाने जिले के एसपी कार्यालय पहुंची। जहां दर्जनों अफसरों की मौजूदगी में उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो चंद पैसों के लिए दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने को कहता है। महिला की जुबान से इस तरह की बात सुनने के बाद वहां उपस्थित सभी पुलिस वाले चौंक गए। फिर एसपी ने महिला थाने को मामले में FIR दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया।
मामला बिहार के कटिहार जिले का है जहां एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के पास पहुंची जिले के आबाद पुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अय्याशी के चक्कर में काफी लोगों से कर्ज ले चुका है और कर्ज चुकाने के लिए रोजाना मुझे गैर मर्दों के हाथों में सौंप देता है। मैंने इस मामले की लिखित शिकायत थाने में भी की पर थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा पैसे की मांग की गई। इसके बाद मैं यहां पहुंची और आपसे न्याय चाहिए।
एसपी को दिए आवेदन में महिला ने कहा कि उसकी शादी आज से 4 साल पहले चिकनी टोला गांव के रहने वाले सनोबर से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन सब ठीक-ठाक रहा। फिर सनोबर शराब के नशे में दिनभर मदहोश रहने लगा। इसी दौरान उसने कई लोगों से लाखों रुपए कर्ज ले लिए। अब नतीजा ऐसा है कि कर्ज मांगने के लिए जो लोग उसके पास आते हैं वो उसके हाथों में मुझे सौंप देता है। वहीं अपनी अय्याशी के पैसे के लिए वो रोजाना मुझसे मारपीट करता है और जबरदस्ती गैर मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को भी कहता है। पीड़ित महिला की बात सुनने के बाद एसपी ने महिला थाने को आदेश देते हुए इस मामले की जांच कर FIR करने और दोषी पति पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
Read more at: http://hindi.oneindia.com/news/bihar/wife-exposed-heinous-crime-husband-with-her-418599.html