
कभी-कभी बहुत कमजोर लोग भी भयंकर काम कर जाते हैं। आप ग़लतफहमी में मत रहना कि कमजोर लोग कुछ नहीं कर सकते हैं। इस वीडियो में ही देख लीजिए एक दुबले लड़के ने क्या करामात दिखाया है। कहा गया है कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।
आइये अब आपको मिलाते हैं एक ऐसे लड़के से, जिसके सामने हल्क और सुपरमैन भी छोटे नज़र आएंगे।